भूत प्रेत को मकान में से भगाने का सटीक एक सौ छत्तीस का यंत्र


इस पोस्ट में, मैंने भूत-प्रेत, राक्षस और डाकिनी जैसी खतरनाक नकारात्मक शक्तियों का अपने मकान में से उच्चाटन करने के सटीक १३६ के संख्यात्मक यंत्र के बारे में लिखा है।

इस चमत्कारी एक सौ छत्तीस के यंत्र के प्रभाव से अति शीघ्र इन नकारात्मक शक्तियों को घर में से निकाल भगाया जा सकता है और सुख, शांति और समृद्धि का अनुभव लिया जा सकता है।

एक सौ छत्तीस के यंत्र को कभी बनाना है: इस अचूक नकारात्मक ऊर्जा नाशक यंत्र को दिवाली या अमावस्या के दिन पर बनाने से इस यंत्र का सर्वाधिक असर होता है। लेकिन इस यंत्र को आवश्यकता के अनुसार भी बनाया जा सकता है, यानी जब-जब भूत-प्रेत या अन्य कोई भी खतरनाक शक्ति कष्ट दे रही है, तब-तब एक सौ छत्तीस के यंत्र को बनाकर उसे इस्तेमाल किया जा सकता है।

एक सौ छत्तीस के यंत्र को बनाने की विधि: इस भूत-प्रेत का उच्चाटन करने के यंत्र को दो तरीकों से बनाकर इसका उपयोग करना है। साधक को यंत्र को अपने पास रखना है और उसे मकान की बाहरी दीवार पर लिखना है।

१] इस यंत्र को सफेद कागज या भोजपत्र पर अष्टगंध से किसी भी नुकीले चीज से लिखना है। यंत्र लिखने के बाद उसे ताबीज में डाल कर गले में धारण किया जा सकता है या जेब या बटुए में रखा जा सकता है। 

२] एक सौ छत्तीस के यंत्र को मकान के बाहरी दीवार पर सिंदूर से लिखा जा सकता है।

भूत-प्रेत नाशक यंत्र उपाय

एक सौ छत्तीस के यंत्र को लिखने की किसी भी प्रकार की चाल नहीं है और यंत्र के अंकों को किसी भी क्रम से लिखा जा सकता है। खास पूजा-विधि करने की जरूरत नहीं है और इस यंत्र की साथ कोई भी नियम और बंधन जुड़े हुए नहीं है।

Comments