हनुमान जी का महाशक्तिशाली सर्व कष्ट नाशक मंत्र


इस पोस्ट में, मैंने हनुमान जी के सर्व नकारात्मक ऊर्जा नष्ट करने वाले महाशक्तिशाली मंत्र के बारे में बताया है जो सर्व क्लेशों, कष्टों और परेशानियों को खत्म करके हनुमान जी के भक्तों को सुख और शांती प्रदान करता है।

इस हनुमान मंत्र का जाप करने से घरेलू, सामाजिक और नौकरी-धंधे के क्लेशों और कष्टों का नाश होता है। हनुमान भक्त को शत्रु और गुप्त शत्रु से खतरा नहीं होता है क्योंकि हनुमान जी उसका रक्षण करते है।

इस हनुमान मंत्र का जाप करने का तरीका:
इस सर्व क्लेश और हर प्रकार की बाधा और परेशानी खत्म करने वाले हनुमान मंत्र का मंगलवार और शनिवार के दिन पर हनुमान जी के विराट रूप का स्मरण करने के बाद ११ या १०८ बार जाप करें। अगर आपकी इच्छा हो तो आप इस मंत्र का हर दिन जाप कर सकते हो।

इस हनुमान मंत्र का श्याम के समय जाप करने से उसका अधिक असर होगा। इस मंत्र के साथ किसी भी प्रकार के नियम और बंधन जुड़े हुए नहीं है, सिर्फ हनुमान जी में अटूट भक्ति और श्रद्धा होना जरूरी है।

हनुमान जी का महाशक्तिशाली संकट नाशक मंत्र

|| ॐ हं हनुमत्ये नमो नमः |
श्री हनुमत्ये नमो नमः |
जय जय हनुमत्ये नमो नमः |
श्री राम दुताय नमो नमः ||

|| Om Ham Hanumatye Namo Namah |
Shri Hanumatye Namo Namah |
Jai Jai Hanumatye Namo Namah |
Shri Ram Dutaaya Namo Namah ||

नोट: हनुमान जी के इस सर्व कष्ट नाशक मंत्र का वीडियो आप हमारे यूट्यूब चैनल पर देख सकते हो: सर्व कष्टों का निवारण करने वाला हनुमान मंत्र

Comments