अति शीघ्र मन में बसी किसी भी खास इच्छा की पूर्ति करने का चमत्कारी उपाय


इस पोस्ट में, मैंने अति शीघ्र मन में बसी किसी भी खास इच्छा या मनोरथ की पूर्ति करने के अचूक १५ के यंत्र और महाशक्तिशाली ह्रीं बीज मंत्र के चमत्कारी उपाय के बारे में लिखा है।

इस अमोघ मनोकामना पूर्ति उपाय का प्रयोग करके साधक किसी भी विशिष्ट इच्छा की पूर्ति कर सकता है, जैसे की नौकरी के मुलाखत में सफलता, विवाह के प्रस्ताव में यश, धन पाने की कोशिश में सफलता, कॉम्पिटिटिव एग्जाम में सफलता, मानपसंद मकान या जमीन खरीदने की इच्छा या किसी भी धंधे या घरेलू कार्य में मनचाहा यश।

इस विशिष्ट मनोकामना पूर्ति यंत्र उपाय का प्रयोग करने की विधि:
साधक इस मनोकामना पूर्ति उपाय को किसी भी दिन सवेरे स्नान करके साफ वस्त्र धारण करके कर सकता है। उसे अपने पूजा घर में धूप/अगरबत्ती और दिया प्रज्वलित करके अपने इष्ट देवता और यंत्र के देवता को प्रार्थना करके उस खास इच्छा या कार्य पूरा करने में उनका आशीर्वाद लेना है।

इसके बाद, साधक को एक सफेद रंग के कागज के टुकड़े पर लाल पेन या मार्कर से चित्र में दिखाया हुआ १५ का यंत्र बनाना है और हर अंक के नीचे "ह्रीं" बीज मंत्र लिखना है। १५ के यंत्र के अंक अंग्रेजी, हिंदी या किसी भी भाषा में लिखे जा सकते है।

इच्छा पूरी करने का १५ का चमत्कारी यंत्र

फिर, साधक को इस १५ के यंत्र को गले में धारण करना है या अपने पास रखना है। विशिष्ट मनोकामना या कार्य में यश और सफलता मिलने के बाद साधक १५ के यंत्र को अपने मकान में किसी भी स्वच्छ स्थान पर रख सकता है।

नोट: इस विशिष्ट मन में बसे मनोरथ पूरे करने के आर्टिकल के हिन्दी वीडियो को आप हमारे यूट्यूब चैनल पर देख सकते हो: खास इच्छा पूरी करने का चमत्कारी १५ का यंत्र उपाय

Comments