बुरी नजर उतारने के नींबू, लाल मिर्च, काजल, सिंदूर और पानी के ५ टोटके


बुरी नजर से बचाव या उसे हटाने के लिए कई विभिन्न टोटके और उपाय बताए गए हैं, इस पोस्ट में मैंने ५ प्रभावशाली बुरी नजर नाशक / टोटकों के बारे मे लिखा है। इन सरल लेकिन असरदार बुरी नजर उतारने के टोटकों में नींबू, लाल मिर्च, काजल, सिंदूर और पानी का उपयोग किया जाता है।

लाल मिर्च और नींबू से बुरी नजर निकालने का टोटका: साधक को एक सुखी हुई लाल मिर्च लेनी है और उसपर नींबू का रस लगाकर उसे बुरी नजर से प्रभावित व्यक्ति के चेहरे के उपर ३ बार घड़ी की दिशा से घुमाकर घर के बाहर फेंक देना है।

नींबू, लाल मिर्च से बुरी नजर उतारने के टोटके

नींबू और सिंदूर से मकान को बुरी नजर से बचाने का टोटका: एक सबूत नींबू को पानी से धोकर उसे सुखा लें और उसपर एक चुटकी सिंदूर लगाएं। इस नींबू को घर के मुख्य द्वार पर एक काले धागे से लटका दें। हर शनिवार या अमावस्या के दिन पर नींबू को निकाले और नए नींबू को सिंदूर से साथ लगाएं। इस उपाय से मकान में बुरी नजर नहीं आती है।

नहाने के पानी से बुरी नजर उतारने का टोटका:
साधक को एक सबूत नींबू लेकर उसके ७ टुकड़े करने है और उन्हे एक सबूत लौंग से साथ एक ग्लास पानी में उबालना है और जब पानी तीन चौथाई रह जाता है, तब उसे ठंडा कर के नहाने के पानी में डाल कर नहाना है। नहाते समय "नजर लगी हुई दूर हो" ऐसा ३ बार बोलना है। नहाने के बाद, नींबू के टुकड़े और लौंग को फेंक देना है।

बच्चों में से बुरी नजर हटाने के सरल टोटके:
काजल का टोटका:
बच्चों को बुरी नजर से बचाने के लिए प्राचीन काल से कजल लगाया जाता है यह एक सरल और आसान बुरी नजर से बचने का उपाय है। कजल को बच्चों की आँखों के चारों ओर लगाया जाता है या उनके गालों पर कागल का छोटा सा टिक्का लगाया जाता है।

जल और सिंदूर का टोटका: नजर उतारने के लिए एक लोटा जल लें और उसमें एक चुटकी सिंदूर मिलाएं। इस लोटे को धूप दें और फिर बच्चे के शरीर के उपर दक्षिणवर्त दिशा यानी घड़ी की दिशा से तीन बार घूमाएं और कहें कि "नजर उतार रहा हूँ, नजर उतर गई है"। फिर, जल को घर के बहार फेंक दें।

नोट: इन सर्व बुरी नजर नाशक टोटकों का प्रबल आत्मविश्वास, श्रद्धा और इच्छा शक्ति के साथ प्रयोग किया जाएगा तो यह तुरंत अपना असर दीखाते है। साधक को इन ५ टोटकों में से किसी भी एक टोटके को चुन कर उसका प्रयोग करना उचित होगा।

Comments