घर छोड़ कर गए व्यक्ति को वापस लाने का चमत्कारी तंत्र

इस पोस्ट में, मैंने अपने घर को छोड़ कर दूर गए व्यक्ति, जैसे की पति, पत्नी, बेटा, बेटी, भाई, बहन, माता, पिता को फिर से वापस लाने के अद्भुत आकर्षण यंत्र प्रयोग के बारे में लिखा है । यह चमत्कारी तंत्र विदेश या दूर चले या भागे हुए और गुमशुदा या लापता व्यक्ति पर भी चलता है और ऐसे व्यक्ति का दूर से वशीकरण करके के उसे वापस अपने घर लाया जा सकता है।

इस चमत्कारी तंत्र में || ॐ ऐं ह्रीं क्लीं चामुंडायै विच्चे || इस दुर्गा माता के महा शक्तिशाली नवार्ण मंत्र का उपयोग किया जाता है। यह मंत्र-यंत्र साधना बहुत असरदार है और माता में भक्ति रखकर इसे किया जाएगा तो यह शत-प्रतिशत काम करता है।


इस मंत्र-यंत्र साधना का प्रयोग करने की विधि इस प्रकार से है: १] साधक को नीचे चित्र में बताए नवार्ण मंत्र से रचे हुए यंत्र को भोजपत्र पर रक्त चंदन की स्याही बनाकर अनार के पेड़ की नुकीली लकड़ी के टुकड़े से लिखना है। यंत्र के नाम इस शब्द के स्थान पर घर छोड़ कर भागे हुए व्यक्ति का नाम लिखना है।
 
गुमशुदा व्यक्ति को वापस लाने का यंत्र
२] इस प्रयोग को भागे हुए व्यक्ति के घर में उत्तर पूर्व दिशा के मध्य ईशान कोण में बैठकर करना है। साधक को  ढक्कन सहित मिट्टी की छोटी सी हांडी लेकर उसमें यंत्र को रख देना है और ढक्कन के उपर तांबे के कुछ पैसे रखने है और हांडी को मकान / कमरे के मध्य ईशान कोण में रखना है।

३] इसके बाद || ॐ ऐं ह्रीं क्लीं चामुंडायै विच्चे || इस नवार्ण मंत्र को ९ बार बोलकर हवन करना है और हांडी को दक्षिणावर्त दिशा यानी दाए से बाए और हवन के उपर ९ बार घुमाना है और हांडी को फिर से घर / कमरे के मध्य ईशान कोण में रखना है।

४] ध्यान रखें के हांडी को किसी ने भी छूना नहीं है। इस चमत्कारी तंत्र के अनुसार इस विधि से घर छोड़ कर गया व्यक्ति ९ दिनों में फिर से वापस अपने घर आता है या उसका संदेस आता है।

Comments