हनुमान जन्मोत्सव पर बोलने के चमत्कारी हनुमान मंत्र


इस साल हनुमान जयंती यानी की हनुमान जन्मोत्सव का पावन पर्व ०६/०४/२०२३ के दिन पर मनाया जाएगा। इस अत्यंत शुभ मुहूर्त का हनुमान भक्तों को साल भर बेसब्री से इंतज़ार रहता है। हनुमान भक्त इस दिन पर सच्चे मन से हनुमान जी की पूजा-अर्चा करते है और हनुमान चालीसा, हनुमान आरती, हनुमान जी के स्तोत्र और मंत्रों का पाठ करते है।

आज इस पोस्ट में, मैंने हनुमान जन्मोत्सव के दिन पर हनुमान जी के चार सरल और आसान लेकिन महाशक्तिशाली मंत्रों का जाप करने के लाभों के बारे में बताया है।
 
हनुमान जन्मोत्सव के लिए हनुमान मंत्र

१] हनुमान जी को नमन करने के लिए: इस मूल मंत्र का जाप करने से हनुमान जी का आशीर्वाद पाकर साधक अपने जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का आकर्षण कर सकता है।

|| ॐ हं हनुमते नमः: ||
|| Om Ham Hanumate Namah ||

२] परम सुख-शांति, आनंद और हर प्रकार के भोग का लाभ पाने के लिए: यह एक महाशक्तिशाली मनोकामना पूर्ति मंत्र है जो बजरंगबली के भक्त का कल्याण करता है और उसके मन में बसी इच्छाओं की पूर्ति करता है।

|| ॐ नमो भगवते हनुमते नम: ||
|| Om Namo Bhagavate Hanumate Namah ||

३] शत्रु, गुप्त-शत्रु और दुष्ट लोगों की परेशानी बंद करने का सटीक हनुमान मंत्र: इस मंत्र का जाप करने से दुश्मन के सर्व खतरों और संकटों का नाश किया जा सकता है और हनुमान भक्त को सम्पूर्ण सुरक्षा प्रदान होती है।

|| ॐ हं हनुमते रुद्रात्मकाय हुं फट् ||
|| Om Ham Hanumate Rudratmakaya Hum Phat ||

४] रोग, बीमारी और दुर्बलता नष्ट करने का हनुमान मंत्र: अगर हनुमान भक्त रोगों के कारण कष्ट महसूस कर रहा है या उसे शारीरिक या मानसिक कमजोरी से पीड़ा हो रही है, तब वह इस मंत्र का जाप कर सकता है।

|| ॐ नमो भगवते आंजनेयाय महाबलाय स्वाहा ||
|| Om Namo Bhagavate Aanjaneya Mahabalaya Swaha ||

हनुमान जयंती पर इन मंत्रों का जाप कैसे करें: सवेरे स्नान करके हनुमान जी की पूजा करने के बाद, हनुमान भक्त इन चार मंत्रों में के किसी भी एक मंत्र को चुन कर उसका दिन भर मानसिक या वाचिक जाप कर सकता है या एक संकल्प लेकर मंत्र का एक माला या उससे ज्यादा जाप कर सकता है।

अगर साधक की इच्छा हो तो वह इन मंत्रों में से किसी भी दो, तीन या चारों मंत्रों का एक माला या उससे अधिक जाप कर सकता है।

नोट: इन हनुमान जयंती पर बोलने के मंत्रों का हिंदी वीडियो आप हमारे यूट्यूब चैनल पर देख सकते हो: हनुमान जन्मोत्सव पर बोलने के चमत्कारी हनुमान मंत्र

Comments