पढ़ाई में कमजोर छात्रों और उनके माता-पिता के लिए चमत्कारी गणेश मंत्र


जो छात्र पढ़ाई में अच्छी प्रगति नहीं कर रहे है या जिनका मन भटक रहा है या जो किसी ना किसी कारण के वजह से पढ़ाई में मन नहीं लगा पा रहे है और जिन्हे पढ़ाई एक बोझ लग रही है, ऐसे पढ़ाई में कमजोर छात्रों के माता-पिता के लिए इस पोस्ट में, मैंने एक अद्भुत और अनोखे गणेश मंत्र के बारे में जानकारी दी है।

इस शक्तिशाली पढ़ाई में मन लगने के और परीक्षा में अच्छे अंक पाने के श्री गणेश जी के मंत्र की साधना खुद छात्र या छात्र के माता-पिता में से कोई भी कर सकता है।

यह चमत्कारी श्री गणेश मन्त्र साधना गलत संगतों और बुरी आदतों के वजह से भटके हुए और माता-पिता के लिए परेशानी और चिंता का विषय बने छात्रों को सही रास्ते पर लाने के लिए भी अत्यंत लाभदायक साबित हो सकती है।

इस श्री गणेश मंत्र साधना को करने का तरीका इस प्रकार से है: १] इस साधना को बुधवार के दिन स्नान करने के बाद स्वच्छ कपड़े पहन कर करना है।

२] प्रत्येक बुधवार को छात्र या उसके माता या पिता को, पूर्व दिशा की ओर मुख करके श्री गणेश जी की मूर्ति या फोटो के सामने बैठना है और गणेश जी को एक छोटी सी प्रार्थना करनी है की उनके बच्चे की पढ़ाई संबंधित या किसी अन्य समस्या से मुक्ति पाने के लिए आशीर्वाद दें। 

३] फिर, शांत चित्त से नीचे बताए हुए श्री गणेश जी के मंत्र का १०८ बार जाप करना है। अगर छात्र खुद यह मंत्र प्रयोग कर रहा है, तो उसने मंत्र में पुत्रस्य इस शब्द को नहीं बोलना है। प्रत्येक मंत्र का जाप करते समय माता-पिता को गणेश जी के फोटो या मूर्ति को एक दूर्वा यानी की डूब घास [सिनोडोन डेक्टाइलोन] अर्पित करना है, दूर्वा एक प्रकार की घास है, जो गणेश को अत्यंत प्रिय है और इसे पवित्र घास भी कहा जाता है। बाद में इस दूर्वा को बहते जल में प्रवाहित कर देना चाहिए।

छात्रों के लिए गणेश मंत्र

ॐ गं गणपतयै नमः मम पुत्रस्य बुद्धि देहि देहि हं फट् ||
Om Gam Ganapatayai Namah Mam Putrasya Buddhi Dehi Dehi Ham Phat ||

नोट: इस श्री गणेश मंत्र को अंग्रेजी में यहाँ पर देख सकते हो: Shri Ganesh Mantra for Students and their Parents.

Comments