बच्चों को बुरी-नजर से तुरंत छुटकारा देने के हनुमान जी के चमत्कारी उपाय


इस पोस्ट में, मैंने छोटे बच्चों को तुरंत बुरी नजर से छुटकारा देने के श्री हनुमान भगवान के सरल और आसान लेकन बहुत ही असरदार उपायों की जानकारी दी है। हनुमान जी के मंत्र, यंत्र, स्तोत्र और उपाय बुरी-नजर, शाप, हाय और बददुआ को नष्ट करने के लिए अत्यंत असरदार माने जाते है, इसलिए अगर कोई बच्चा बुरी नजर से प्रभावित हो गया है, तब यह उपाय बहुत लाभदायक साबित होंगे।

हनुमान जी का पहला बुरी नजर नाशक यंत्र उपाय: नीचे इमेज में बताए हुए ७१ के संख्यात्मक यंत्र को सफेद कागज पर काले रंग की स्याही के पेन के बनाना है। और उसे हनुमानजी के फोटो या मूर्ति के सामने रख कर उसके सामने धूप और दिया प्रज्वलित कर के उसकी पुजा करनी है।

बुरी नजर नष्ट करने का हनुमान यंत्र

इसके बाद, उस बुरी-नजर नाशक हनुमान यंत्र को कपड़े या धातु के ताबीज में डालकर बच्चे को गले में पहनना है।

दूसरा हनुमान जी का बुरी नजर नाशक उपाय: साधक ने मंदिर में से हनुमान जी की मूर्ति के माथे का सिंदूर, १ लाल मिर्च, १ लोहे का कील, काले उड़द के कुछ दाने, लेने है और उन्हे सफेद रंग के कपड़े में डाल कर एक पोटली बनाकर उस पोटली को एक काले धागे से बच्चे के बिस्तर पर बांध देना है।

तीसरा हनुमान जी का बुरी-नजर नाशक उपाय: यह सबसे सरल और आसान बुरी-नजर नष्ट करने का उपाय है। हनुमान जी के मंदिर में हनुमान जी की मूर्ति के खंदे पर लगा हुआ थोडसा सिंदूर अपने घर लाकर बुरी-नजर से प्रभावित बच्चे के माथे पर तिलक कर के लगाना है।

इस नजर-दोष नाशक उपाय को मंगलवार या शनिवार के दिन पर करना ज्यादा असरदार होगा।

चौथा हनुमान जी का बुरी-नजर नाशक उपाय: यह भी एक अत्यंत सरल उपाय है, अपने घर के मंदिर / पूजा-घर में से थोड़ी सी विभूति लेनी है और उसको अपने दाहिने हाथ के अंगूठे और पहिली उंगली में पकड़ कर हनुमान जी का कोई भी मंत्र, जैसे की ॐ हनुमते नमः ||  या हं हनुमते रुद्रात्मकाय हुं फट || को सिर्फ ७ बार बोलकर विभूति को हनुमान मंत्र की शक्ति से अभिमंत्रित करके बुरी-नजर से परेशान बच्चे के माथे पर तिलक करके लगाना है।

एक असरदार बुरी-नजर से बचने का उपाय: बच्चा भोजन करते समय उसके थाली या प्लेट के नीचे एक त्रिकोण / Triangle उसे बुरी-नजर से बचाता है।

नोट: बच्चों को बुरी-नजर से बचाने के हनुमान जी के कुछ प्रभावी उपाय अंग्रेजी में यहाँ पर देखे जा सकते है: Hanuman Remedies to Protects Children from Evil-Eye.

Comments

  1. इसे बड़े भी पहन सकते हैं क्या

    ReplyDelete

Post a Comment