शत्रु, अदृश्य शक्तियों और सांपों के डर से तुरंत मुक्ति पाने के चमत्कारी उपाय


आज इस पोस्ट में, मैंने सर्व प्रकार के भय, दुश्मन के डर और सर्पों के भय से बचने के तीन बहुत ही सरल और आसान लेकिन अचूक बिना मंत्र, यंत्र या पूजा-विधि के उपायों की जानकारी दी है। भय से परेशान सर्व लोगों के लिए यह टोटके बहुत की उपयोगी साबित हो सकते है।

१] हर प्रकार के भय को नष्ट करने का उपाय: इस सरल लेकिन अत्यंत चमत्कारी और शक्तिशाली उपाय का प्रयोग करने से साधक को दिखने वाले या अदृश्य भय से मुक्ति मिलती है, उदाहरण की तौर पर भूत-प्रेत-आत्माओं, पिशाच या किसी भी बला का डर, आघोरी काले जादू-टोने का भय, बुरी-नजर या अन्य किसी भी नकारात्मक शक्ति या ऊर्जा का भय या शत्रु-गुप्त शत्रु या रोगों और बीमारी का भय।

इस उपाय का प्रयोग करने की विधि: इस उपाय को किसी भी दिन सवेरे किया जा सकता है और इस उपाय के साथ किसी भी प्रकार की पूजा-विधि जुड़ी हुई नहीं है और साधक को एक मिट्टी के दिये में सरसों का तेल और १ लौंग डालकर उसे कपास की बत्ती के प्रज्वलित करके किसी भी निर्जन या सुमसाम जगह पर रख देना है।

इसके बाद साधक को वापिस जाते समय पीछे मूड कर नहीं देखना है । इस उपाय को सिर १ बार करेना काफी है।
 
भय मुक्ति के चमत्कारी टोने-टोटके

२] शत्रु के हमले और अस्त्र-शस्त्र से बचाव का उपाय: इस अद्भुत पीपल के टोटके का प्रयोग करने से शत्रु के दिखाई देने वाले या अदृश्य हथियारों से बचाव होता है और दुश्मन के सारे वार नाकाम होते है। 

इस टोटके का प्रयोग करने का तरीका: इस टोटके को शनिवार के दिन सूर्यास्त के बाद करना है। साधक को पीपल के जड़ को जल अर्पित करेना है। ऐसा लगातार ७ शनिवार को करेना है।

३] सांप का भय: इस उपाय का प्रयोग करने से साधक की सर्पों से रक्षा होती है।

इस उपाय को करने का तरीका: घर में किसी भी स्थान पर लहसुन की गांठ और मोर पंख रखने से सापों का डर नहीं रहता है।

नोट: इस सटीक उपायों के हिंदी वीडियो को आप हमारे यूट्यूब चैनल पर भी देख सकते हो: सरल लेकिन चमत्कारी भय नाशक उपाय

Comments