शक्तिशाली शीघ्र शादी हेतु यंत्र


आज इस पोस्ट, में मैंने एक शक्तिशाली शीघ्र शादी हेतु यंत्र उपाय के बारे में जानकारी दी है जिसका प्रयोग करना बहुत ही सरल और आसान होने के वजह से कोई भी जल्द विवाह करने की इच्छा रखने वाला लड़का या लड़की इसे बिना परेशानी के साथ करके मनपसंद वधु या वर पा सकते है।

इस शीघ्र शादी हेतु यंत्र उपाय का प्रयोग करने का सरल और आसान तरीका: १] आगे इमेज में बताए हुए विवाह हेतु यंत्र को एक सफेद रंग के कागज पर लाल, काले या अन्ये किसी भी रंग के स्याही के पेन से लिखें। इस जल्द विवाह हेतु यंत्र में दो अक्षर है और इन अक्षरों को लिखने की किसी भी प्रकार की चाल नहीं है और साधक इन्हे किसी भी क्रम में कागज पर लिख सकता है।

जल्द विवाह होने का यंत्र

२] यंत्र बनाने के बाद उसके सामने धूप / अगरबत्ती और शुद्ध घी का दिया प्रज्वलित करें और थोडसा मीठा भोग अर्पित करें और यंत्र के देवता को एक छोटीसी प्रार्थना करें की "हे यंत्र के देवता!  मेरी शादी करने की दिल से इच्छा है, कृपया मेरी यह मनोकामना शीघ्र पूरी करें और मुझे मनपसंद वर / वधु मिलने में मेरी मदद करें।“

३] फिर, इस शीघ्र विवाह हेतु यंत्र को धारण करें। आप इस यंत्र को एक धातु के ताबीज में भर कर अपने गले में धारण कर सकते हो या अगर ऐसा करना किसी ना किसी कारण के वजह से संभव न हो तो आप यंत्र को लैमिनेट करके अपने जेब में रख सकते हो।

४] अगर आपको मनपसंद जीवनसाथी मिल जाता है, तब उसके साथ सगाई होने के बाद आप इस विवाह हेतु यंत्र को किसी भी साफ नदी या सरोवर में विसर्जित करें।

५] इस जल्द विवाह के यंत्र उपाय को किसी भी दिन किया जा सकता है और इसके भक्ति और आत्मविश्वास के साथ करें क्योंकि यह एक शक्तिशाली और आजमाया उपाय है।

Comments