वैवाहिक जीवन में कलह को दूर करने के उपाय


इस पोस्ट में मैंने पति और पत्नी के बीच सारे झगड़े, तनाव, मतभेद, अनबन, नोक-झोंक और गलत-फैमिया यानी की मिसअंडरस्टैंडिंग और किसी भी प्रकार का कलह तुरंत दूर करने के बहुत की आसान लेकिन अत्यंत चमत्कारी और असरदार उपायों के बारे में जानकारी दी है। इन उपायों में कापुर, मोर-पंख और सिंदूर का इस्तेमाल किया जाता है।

इन घरेलु कलह दूर करने के सरल उपायों का प्रयोग करने के लाभ: 1] इन उपायों में से किसी भी एक या दो या तीनों उपायों को करने से पति और पत्नी के बीच की सारी दूरियाँ मीट जाती है और दोनों के फिर से रिश्ते सुधर जाते है और रक दूसरे के लिए स्नेह और प्रेम बढ़ जाता है।

2] इससे उनका शादी-शुदा जीवन में सुख, शांति, समाधान और आनंद बना रहता है क्योंकी वैवाहिक जीवन खुशहाल रहने के यह बहुत ही शक्तिशाली घरेलु उपाय है।

इन उपायों के बारे में कुछ जानकारी: इन तीनों उपायों को करने के लिए किसी भी प्रकार की पूजा-विधि या मंत्र जाप करने की आवश्यकता नहीं है और इन टोटकों को किसी भी दिन किया जा सकता है।
 
पति और पत्नी में प्रेम बढ़ाने के टोटके

१] रात को सोते समय पति ने एक कपूर की टिक्की अपने तकिया के नीचे रखनी है और फिर सो जाना है और सवेरे नींद में से जागने के बाद पत्नी ने उस कपूर की टिक्की को घर में किसी भी स्थान पर प्रज्वलित करना है यानी को एक छोटे से कटोरे या थाली में रखकर जलाना है।

२] रात को सोते समय पत्नी ने थोड़े से कुमकुम-सिंदूर को एक छोटे से सफेद रंग के कागज पर रखकर उस कागज की पुड़िया बनाकर अपने तकिया के नीचे रखना है और फिर सो जाना है और सवेरे जागने के बाद पति ने उस पुड़िया में से सिंदूर को निकालकर घर में छिड़कना है।

३] पत्नी ने एक छोटे से  मोर पंख को जलाकर उसकी राख बनाकर उस रख को उतने ही  सिंदूर से मिलाकर एक मिश्रण बनाना है और फिर उस मिश्रण को अपने मांग में भरना है।

नोट: इस पति-पत्नी में मनमुटाव और झगड़े दूर करने के उपाय को आप हमारे यूट्यूब चैनल पर देख सकते हो: पति-पत्नी के बीच तनावे दूर करके प्रेम बढ़ाने के शक्तिशाली उपाय

एक एक बार करने के टोटके है और इन में बहुत शक्ति है इसलिए इन्हे आत्मविश्वास और इच्छा-शक्ति के साथ करने से तुरंत लाभ होगा।

Comments