घर में सुख-समृद्धि लाने के नमक के ६ तुरंत काम करने वाले चमत्कारी उपाय


आज इस पोस्ट में, मैंने अपने जीवन में हर प्रकार की सुख-समृद्धि और धन-दौलत लाकर सर्व वास्तु और ज्योतिष शस्त्र के दोषों को दूर करने के नमक यानी की साल्ट का इस्तेमाल करने वाल ६ सरल और आसान लेकिन तुरंत काम करने वाले अत्यंत चमत्कारी टोटकों की जानकारी दी है।

नमक का इस्तेमाल हमारे घर में स्वादिष्ट खाना बनाने के लिए किया जाता है। अगर हमारे खाने में नमक नहो हो तो हमारा खाना स्वादिष्ट नहीं लगता है। उसी तरह अगर हमारे जीवन में सुख शान्ति या समृद्धि नहीं हो तो हमारा जीवन निराशा जनक लगता है।

हम अपने जीवन में सुख समृद्धि लाने के लिए कुछ घरेलू आसान उपाय कर सकते है और वह है नामक इस्तमाल करने वाले घरेलू उपाय। आपको आश्चर्य लग रहा होगा की नमक का इस्तमाल करके कैसे अपना जीवन सुखी बना सकते है लेकिन यह सच बात है, नमक बहुत काम की चीज है।

नमक के चमत्कारी उपाय

१. गृह कलहसे बच सकते हो:
आप को पता ही होगा की घर होगा तो पारिवारिक क्लेश तो होंगे ही, अगर बार बार घरेलू कलेश हो रहे है तो उसके लिए एक आसान उपाय है आपको सेंधा नमक के कुछ टुकड़े अपने बाथरूम में एक कोनेमे रखने है और जब वह टुकड़े पिघल जाए तो दूसरे टुकड़े रखने है बस आपको इतनाही करना है। उससे पति-पत्नी के बीच का तनाव नष्ट होगा।

२. घरमे धन-संपत्ति का अभाव:
घर में धन-संपत्ति का अभाव होता है। तो आपको एक ग्लास में स्वच्छ पानी लेना है और उसमे थोडासा नामक डालकर उस ग्लास को नैऋत्य दिशामे रख कर उसके पीछे लाल रंगका दिया लगाना है लेकिन आप को  वह ग्लास में जो जल है वह रोज बदलना है बस आपको इतना ही करना है। उससे आपको धन की कमतरता कभी महसूस नहीं होगी।

३. वास्तु दोष दूर करने के लिए:
एक काच की कटोरी लेनी है और उसमे थोडसा सेंधा नमक डालकर उस बाउल को अपने बाथरूम में रखना है। लेकिन हर हपते में नमक बदल लेना है, उसके साथ-साथ आपको हर गुरुवार के दिन घर में पोंछा लगते वक्त पोंछेके पानी में नमक डालना मत भूलिए उससे घर के अंदारकी निगेटीव्ह एनर्जी नष्ट होती है।

४. रोगों से मुक्ति पाने के लिए:
अगर घर पर कोई बीमारी से पीड़ित है तो उसके तकिये के पास एक काच के कटोरि में नमक रखें और फिर हर हपते उस नमक को बदल देना है। उससे एक हपते के अंदर मरीज के तबीयत में सुधार होगा।

५. मन बेचैन होगा तो उसे शांत करने के लिए:
अगर आपका मन बेचैन है या अशांत है तो रोज नहाते व्यक्त नहानेके पानी में थोडासा सेंधा नमक डालें फिर उस पानीसे नहाए। नहितों आप अपने हातों में थोडासा सेंधा नमक लेकर थोड़ी देर वैसा ही रखना है फिर थोड़ी देर के बाद उस नमक को वाशबेसिन मे डालना है।

६. शनी पीडा या उसके प्रभावसे बचने के लिए:
अगर आपके खाने में नमक कम लग रहा है तो उपरसे नमक कभी भी नहीं लेना है उसके बजाय काला नमक इस्तमाल करना है। उससे शनि, चंद्र, व मंगल को पीड़ा कम हो जाएगी।

Comments