शत्रु मुक्ति और मनोकामना पूर्ति के लिए शक्तिशाली सूर्य मंत्र


इस आर्टिकल में सूर्य नारायण भगवान के महा शक्तिशाली मंत्रों के बारे में बताया है जो सर्व क्लेश, पीड़ा और बाधा दूर करेंगे और सर्व मनोरथ और इच्छा पूरी करेंगे।

ब्रह्मांड में सूर्य देव एक ऐसे देवता है जिनको सब आसानी से देख सकते है, इसलिए हिन्दू धर्म समेत प्राचीन काल से बुहुत सारे धर्मो, पंथों और सभ्यताओं में सूर्य देव की हमेशा पुजा-उपासना होती आ रही है।

अगर लाख कोशिश करके भी आपकी कोई भी मनोकामना या इच्छा पूरी नहीं हो रही है या आपके काम या कार्य होने में बाधा या रुकावट का रही है या आप किसी भी दुख-क्लेश-रोग से पीड़ित हो या आपके शत्रु आपको बेवजा परेशान कर रहे है या नौकरी-धंधे में तरक्की नहीं हो रही है तो आपको सूर्य देव के मंत्र बोलने से फायदा होगा।

क्लेश और पीड़ा दूर करने के लिए शक्तिशाली सूर्य मंत्र

आगे बताए दो सूर्य देव के मंत्रों में से आप किसी भी एक मंत्र को चुन कर उसके रोज सवेरे १ माला या १०८ बार बोल सकते हो।

अगर रोज मंत्र बोलना आपको संभव नहीं है तो आप हर रविवार को इस मंत्र उपासना को कर साकते हो।

आप सूर्य देव को अर्घ्य अर्पित कर के भी चुने हुए मंत्र का जाप कर सकते हो।

मंत्र
ऊँ ह्रां ह्रीं ह्रौं स: सूर्याय: नम: ||
Om Hram Hreem Hroum Sah Suryaya Namah ||

मंत्र
ऊँ ह्रीं ह्रीं सूर्याय नम: ||
Om Hreem Hreem Suryaya Namah ||

Comments